इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस ने मामले को लाठियां फटकार कर शांत करवाया। साथ ही घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
आज हनुमान जयंती पर शुभ मुहूर्त में ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, जानें पूजा विधि
नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस ने मामले को लाठियां फटकार कर शांत करवाया। साथ ही घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव में बुधवार की रात मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी। इस बीच साहिल और शाकिब पक्ष के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि नमाज के दौरान दूसरे पक्ष ने अड़चन डाली और अभद्रता की जिसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।
सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट के साथ पथराव हो गया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। विवाद में एक पक्ष के शाकिब, साहिल और आमिर घायल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकारकर मामला शांत कराया।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्ष की तहरीर केस दर्ज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।उधर, कोतवाली प्रभारी ऐश्वय पाल ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वन दरोगा भर्ती धांधली में परीक्षा केंद्र संचालक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर कराई थी नकल