खबर शेयर करें -

इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस ने मामले को लाठियां फटकार कर शांत करवाया। साथ ही घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

आज हनुमान जयंती पर शुभ मुहूर्त में ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, जानें पूजा विधि 

नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस ने मामले को लाठियां फटकार कर शांत करवाया। साथ ही घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव में बुधवार की रात मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी। इस बीच साहिल और शाकिब पक्ष के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि नमाज के दौरान दूसरे पक्ष ने अड़चन डाली और अभद्रता की जिसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

जेई भर्ती पेपर लीक में शामिल सभी 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल का प्रतिबंध, आयोग की सभी परीक्षाओं से किया निष्कासित

सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट के साथ पथराव हो गया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। विवाद में एक पक्ष के शाकिब, साहिल और आमिर घायल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकारकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्ष की तहरीर केस दर्ज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।उधर, कोतवाली प्रभारी ऐश्वय पाल ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वन दरोगा भर्ती धांधली में परीक्षा केंद्र संचालक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर कराई थी नकल