खबर शेयर करें -

विस्तार से जानकारी

  • ट्रेन नंबर 04117 प्रयागराज-लालकुआं वीकली स्पेशल

    • संचालन की तिथि: 18 सितंबर से 6 नवंबर 2025 तक

    • प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान: हर बृहस्पतिवार रात 11:30 बजे

    • आगमन: लालकुआं अगले दिन शुक्रवार 12:45 बजे

    • रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशन: फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा।

  • ट्रेन नंबर 04118 लालकुआं-प्रयागराज वीकली स्पेशल

    • लालकुआं से प्रस्थान: हर शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे

    • आगमन: प्रयागराज शनिवार सुबह 4:30 बजे

    • यही स्टेशन वापसी मार्ग में भी पड़ेंगे।

  • कोच संरचना: 18 डिब्बों वाली इस ट्रेन में स्लीपर के 8, सामान्य श्रेणी के 5, एसी-3 के 2, एसी-2 का 1, और दो SLR कोच होंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भारी बारिश से गोला नदी उफान पर, जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी, वीडियो

क्यों है ये सेवा खास?

  • अब सीधे प्रयागराज जंक्शन से लालकुआं बिना किसी बदलाव या लंबी प्रतीक्षा के साप्ताहिक यात्रा की जा सकेगी।

  • यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, कासगंज व बरेली क्षेत्र समेत पूरे कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों के लिए पुन: सीधी और बिना झंझट की यात्रा का अवसर लेकर आ रही है।

  • रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती डिमांड और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां जन्मदिन की पार्टी के बहाने युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

यात्रा से पहले समय सारणी, आरक्षण और स्टॉपेज की स्थिति अवश्य जांच लें।
अब प्रयागराज से लालकुआं जाना और भी आसान और सुविधाजनक!