नैनीताल (भीमताल)। शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने विकास भवन सभागार, भीमताल में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं सहित बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
बैठक में डीएम रयाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शासकीय कार्यों को पूरी पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की हीलाहवाली, अकर्मण्यता व निष्कृता स्वीकार नहीं होगी—अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार कर जनता के हित के काम समय पर पूरे करने होंगे।
डीएम ने सड़क निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद की सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए और पैचवर्क कार्यवाही में तेजी लाई जाए।
धनराशि खर्च करना ही उद्देश्य नहीं, उसका पूर्ण सदुपयोग हो यह प्राथमिकता रहेगी।
विभागीय अधिकारी जनता को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ दिलवाएँ, साथ ही निर्माण एजेंसियों के अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों की गुणवत्ता और लाभार्थियों का चयन करें ताकि योग्य लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।बैठक में 42 विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें विभागों को श्रेणियों (A, B, C, D) में बांटा गया। डीएम ने B, C, D श्रेणी के विभागों को लक्ष्य पूर्ति कर ‘A श्रेणी’ में लाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।
किसानों को सरकारी योजनाओं और सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने, संवेदनशील क्षेत्रों में तारबाड़ (फेंसिंग) की व्यवस्था के निर्देश, तथा निविदा-टेंडर प्रक्रियाएं समय से पूर्ण करने के संकेत दिए।
डीएम ने जनता के कार्यों को पहली प्राथमिकता बताते हुए सभी अधिकारियों को जनता के बीच जाकर योजनाओं का लाभ देने का आदेश दिया।
बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे और विकास संबंधित आंकड़ों व प्रगति की जानकारी दी।
डीएम रयाल के नेतृत्व में नैनीताल जिले में विकास कार्यों की गति तेज करने और प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने पर बल दिया जा रहा है, ताकि जनता को समय पर शासकीय लाभ मिल सके और जनहित से जुड़े कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे हों।


