खबर शेयर करें -

रामनगर में नये बाईपास पुल के पास बाइक और कार के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शनिवार की देर रात नये बाईपास पुल के समीप एक स्कॉर्पियो कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई है. बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद लोगों द्वारा बाइक सवार तीनों घायल युवकों को 108 की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

एक युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम: 

सरकारी अस्पताल में घायलों का उपचार करने के बाद तीनों बाइक सवारों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, तभी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी संजय कुमार बेदी की हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई , जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार जारी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

तहरीर मिलने पर की जाएगी वैधानिक कार्रवाई: 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है, जबकि 2 घायलों का इलाज जारी है. घटना के बाद स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल और मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

You missed