खबर शेयर करें -

लालकुआं (अग्रसर भारत न्यूज़): जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में आयोजित पांच दिवसीय ‘उत्तरायणी कौतिक’ अपने चरम पर है। मेले के चौथे दिन गुरुवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और महिला समूहों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को उत्तराखंडी संस्कृति के रंग में सराबोर कर दिया।

भव्य शुभारंभ और मुख्य अतिथि का संबोधन कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता और वनाधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

​इस अवसर पर कमलेश चंदोला ने कहा कि उत्तरायणी कौतिक केवल एक मेला नहीं, बल्कि हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया और छात्रों के प्रोत्साहन हेतु ओआरएस घोल व कंबल वितरण की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: आदमखोर का खौफ, डीएम के निर्देश पर बदला दुग्ध संग्रह का समय

नृत्य प्रतियोगिता में दिखा प्रतिभा का संगम मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिनमें मुख्य रूप से शामिल रहे:

  • ​हाट कालिका इंटर कॉलेज और दानू इंटर कॉलेज
  • ​डॉ. सुशीला तिवारी व आदर्श इंटर कॉलेज
  • ​मानवता पब्लिक स्कूल, ग्रेट मदर टेरेसा और सेंट ला मार्ट स्कूल
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार: भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित कंटेनर ने स्कूटी को कुचला

​इसके अलावा महिला समूहों ने भी पारंपरिक परिधानों में सजे होकर शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा मेले के अंतिम दिन की जाएगी। कार्यक्रम में सूचना विभाग की टीमों और स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

विजेताओं का सम्मान सांस्कृतिक संध्या के दौरान पूर्व में आयोजित निबंध, चित्रकला, मेहंदी और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी, प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल और सचिव प्रेम दानू सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी और समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

भव्य समापन: ‘स्टार नाइट’ में जुटेंगे दिग्गज कल 16 जनवरी को मेले का भव्य समापन होगा।

  • दिन का आकर्षण: लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  • स्टार नाइट: समापन अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी और दीक्षा तोमक्याल जैसे दिग्गज कलाकार अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगे।
  • ​इसी दिन नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।