खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । चिकित्सक को दिखाने गए एक कारोबारी की मौत हो गई। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में कुर्सी पर बैठ कर वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी उनकी सांस थम गई। मौत के बाद शाम शव की शिनाख्त हो सकी। मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

आवास विकास निवासी गुरदीप गुलाटी (57 वर्ष) की तिकोनिया में टायर की दुकान है। घर में पत्नी व दो बेटियां हैं। बताया जाता है कि सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह एक निजी चिकित्सक के पास गए, लेकिन उसकी दवा से आराम नहीं मिला। जिस पर वह डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल गए।

पर्चा कटवाकर वह चिकित्सक की ओपीडी के बाहर कुर्सी में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। तभी अचानक वह सुन्न पड़ गए। चिकित्सकों ने जांच की तो उनकी मौत हो चुकी थी। देर शाम शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शिनाख्त न हो पाने की वजह से सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।