खबर शेयर करें -

ऋषिकेश तो आपने कई बार देखा होगा जहां दो ब्रिज हैं, जिन्हें लक्ष्मण झूला और राम झूला के नाम से जानते हैं, तो कहीं खूबसूरत घाट हैं, जिनके किनारे बैठ गंगा आरती देखने का अलग ही मजा है। वहीं, यहां कुछ बीचेस हैं, जिनका कम्पेरिजन गोवा से किया जाता है। लेकिन इस बार आपको यहां पहली बार कुछ अलग दिखने वाला है, जी हां क्योंकि अबकी बार सनबर्न फेस्टिवल ऋषिकेश में भी होगा।

शायद ये खबर सुनने के बाद आपका ये वीकेंड मजेदार होने वाला है। तो चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं, ये फेस्टिवल कब और कितने दिन के लिए और कहां होगा। साथ ही एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति टिकट क्या रहेगी

28 और 29 सितंबर के दिन नीर गंगा रिजॉर्ट्स पर ‘सनबर्न रीलोड ऋषिकेश’ का बढ़िया एक्सपीरियंस ले सकते हैं। अच्छी बात तो ये है, म्यूजिक-मस्ती के साथ प्रकृति का भी साथ के साथ मजा लिया जा सकता है। यहां आने वाले आर्टिस्ट में जूलिया ब्लिस और प्रो ब्रोस जैसे इंटरनेशनल Djs होंगे, और 4+ सपोर्टिंग एक्ट्स के धमाकेदार बीट्स के साथ आपको नचाएंगे। बस फिर देर किस बात की, आज ही दोस्तों के साथ प्लान करिए पहाड़ों की खूबसूरती को देखते हुए सनबर्न फेस्टिवल।

ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक और ये रहेंगे प्राइसेस –

  • सबसे पहले आपको सनबर्न रीलोड ऋषिकेश पेज पर जाना है, फिर वहां बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां जाकर आपको बुकिंग के कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें स्टूडेंट पास GA, GA फेज 01, GA पास फॉर टू डेस, वीआईपी फेज 1, वीआईपी पास फॉर टू डेस, वीआईपी टेबल फॉर 4 पैक्स, वीवीआईपी टेबल फॉर 5, वीवीआईपी टेबल फॉर 6 पैक्स।
  • इनकी कीमत 1200 से शुरू होकर 90 हजार तक है।
  • शो की शुरुआत 5 बजे से होगी।
  • इन टिकट्स में आपको शटल पिकअप और ड्राप भी दिया जाएगा साथ ही तपोवन पार्किंग भी इसमें शामिल है।

50 रुपए और इससे ऊपर की टिकट वालों के फैसिलिटी

50 रुपए और इससे ऊपर की टिकट वालों के फैसिलिटी

अगर आप 50 हजार या इससे ऊपर की टिकट लेते हैं, तो आपको अलग फैसिलिटी दी जाएगी, जिनमें: –

  • 2 बोतल प्रीमियम शराब (व्हिस्की/वोडका/जिन)
  • 4 बीयर और 4 रेड बुल
  • स्टैंडिंग कॉकटेल टेबल
  • कम्फर्टेबल बैठने की जगह
  • फेस्टिवल देखने का हाई प्लेटफॉर्म
  • यहां केवल 3+ की उम्र वाले बच्चे आ सकते हैं।
  • 3 से 15 साल के बच्चों के साथ कोई बड़ा होना चाहिए।
  • कृपया ऑर्गनाइजर द्वारा दी गई शटल सेवा का उपयोग करके ही इवेंट प्लेस पर पहुंचे। इससे आप ट्रैफिक में नहीं फसेंगे।
  • इवेंट प्लेस के अंदर बैग पैक, हैंडबैग और अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • प्रोग्राम में कोई स्टोरेज फैसिलिटी उपलब्ध नहीं है।
  • ध्यान रहे खरीदी हुई टिकट पर आपको रिफंड नहीं मिलेगा।