खबर शेयर करें -

लालकुआं। युवाओं और किशोरों में स्मरण शक्ति कमजोर होने और अभिभावकों की सख्ती को बर्दाश्त न कर पाने के चलते आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर-बीसा मोटाहल्दू क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग निकिता पुत्री स्वर्गीय रमेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, गत रात निकिता ने अज्ञात कारणों से सल्फास की गोलियां खा लीं। गंभीर हालत में परिजन उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि निकिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया।