रामनगर: नैनीताल के रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो पर्यटन जोन में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन बिना अनुमति के जिप्सियों के रूट पर जंगल सफारी क्षेत्र में घुस आया. आमतौर पर इस क्षेत्र में पर्यटकों को केवल विभाग द्वारा पंजीकृत जिप्सियों के माध्यम से ही प्रवेश की अनुमति होती है. वह भी बुकिंग और परमिट प्रक्रिया के तहत. लेकिन स्कार्पियो की इस अवैध घुसपैठ ने वन विभाग को चौकन्ना कर दिया.
फाटो रेंज के बीट अधिकारी तारा चंद्र और वन दरोगा किशोरी लाल ने गश्त के दौरान स्कार्पियो (UK18N7509) को रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में जिप्सियों के आगे दौड़ते हुए देखा. वन कर्मियों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए स्कार्पियो का पीछा किया. लेकिन चालक वाहन को लेकर जसपुर की ओर फरार हो गया. अधिकारियों का कहना है कि वाहन न तो किसी सफारी की बुकिंग में था और न ही उसके पास कोई वैध अनुमति थी. वाहन की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की ओर से रामनगर कोतवाली में लिखित शिकायत दी गई है.
एसडीओ संदीप गिरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर सुरक्षा चूक है. क्योंकि संरक्षित वन क्षेत्र में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों से न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा को खतरा होता है. बल्कि पर्यटकों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है.



