खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ क्षेत्र से लगातार तीन बार भाजपा से टिकट लेकर अजय टम्टा ने अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं। छात्र राजनीति से पारंपरिक राजनीति में आए टम्टा अल्मोड़ा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और 1996 में 25 वर्ष की आयु में सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष रहे।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड: चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में धमाका, घर जलकर हुआ राख – श्रीमद्भागवत गीता रही सुरक्षित! 🙏⚡

उत्तराखंड में एससी वर्ग से वे लोकप्रिय, पार्टी के विश्वसनीय और एक बड़ा चेहरा रहे हैं। वर्तमान में भाजपा ने जो टिकट घोषित किए हैं उनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह , राजनाथ सिंह राज्यलक्ष्मी जैसे गिने चुने ही नेता हैं जिन्हें लगातार तीसरी बार भाजपा ने टिकट दिया है। टम्टा भी इनमें एक हैं।

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

वे 2007 और 2012 में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और कुछ समय राज्य में समाज कल्याण मंत्री भी रहे। वर्ष 2016 में वे मोदी मंत्रिमंडल में मात्र 44 वर्ष की आयु में केंद्रीय टेक्सटाइल राज्य मंत्री भी रहे।

यह भी पढ़ें -  🚨 पिता की बेरहमी से हत्या: बेटे ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शव को चुपचाप किया गया था अंतिम संस्कार 😱🔥

वह जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के तहत परामर्श समिति के सदस्य और मानव संसाधन विकास पर स्थायी समिति के सदस्य भी रहे। 2014 में उन्होंने सांसद की सीट दो लाख से ज्यादा मतों से जीत कर रिकॉर्ड कायम किया था।