खबर शेयर करें -

युवक ने युवती के चरित्र पर शक जताते हुए उसकी हत्या कर दी. इसके बाद युवक पुलिस के पास सरेंडर करने पहुंच गया. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रुड़की में एक युवक ने एक युवती की हत्या कर दी और युवती का शव एक बाग में छोड़कर युवक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवती की हत्या की है. पुलिस युवक की बात सुनकर दंग रह गई. इसके बाद पुलिस ने युवक से घटनास्थल की जानकारी ली और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पिरान कलियर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की निशानदेही पर शव को बरामद किया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार, हल्द्वानी मेयर पद के लिए 28 ने पेश की दावेदारी

जानकारी के मुताबिक, कलियर निवासी शादाब नामक युवक रविवार की देर शाम रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा. शादाब ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवती की हत्या की है और युवती का शव एक बाग में पड़ा हुआ है. शादाब की बात सुनकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने शादाब से घटनास्थल की जानकारी ली. जानकारी लेने पर पता चला कि वह क्षेत्र पिरान कलियर थाने की सीमा में आता है. इसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कलियर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद कलियर पुलिस युवक को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि युवती का शव आम के बाग के पास नाले में पड़ा हुआ था. बताया गया है कि युवती का गला चुन्नी से घोंटा गया था. साथ ही गले में कट का निशान भी है. युवती की उम्र 20 साल बताई गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटा, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

चरित्र पर था शक: उधर, पुलिस पूछताछ में शादाब ने बताया कि मृतका उसकी पत्नी है. उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर शक थ. इस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि मृतका उसकी पत्नी है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि इस मामले में युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक मृतका को अपनी पत्नी बता रहा है. उनका कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट