खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्दूचौड़ से बाइक द्वारा किच्छा को जा रहे युवक की बाइक गुमटी के पास गाय से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

किच्छा के दरऊ निवासी युवक मुकेश कुमार पुत्र लाल बिहारी जग्गी बंगर के जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदौला के वहा चालक का काम करता है। रविवार की सांय को वह हल्दूचौड़ से किच्छा स्थित अपने घर को जा रहा था। तभी राष्टीय राजमार्ग में गुमटी के पास उसकी बाइक सड़क के बीचों बीच खड़ी गाय से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि गाय की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे कमलेश चंदौला द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। बतादें कि लालकुआं विधानसभा में गाय से टकराने के चलते पिछले छह माह में सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके है। सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है किंतु कोई भी कार्यवाही नही होने से लोगों में आक्रोश बड़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्द्वानी व अन्य स्थानों से लाकर बेसहारा पशुओं को गौशाला के नाम पर हल्दूचौड़ में छोड़ा जा रहा है।

You missed