रुद्रपुर: उधम सिंह सिंह जिले में पंतनगर के पास टांडा के जंगल में सड़क किनारे युवक का शव मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस की आशंका है कि हत्या के बाद लाश को जंगल में ठिकाने लगाया गया है. इसीलिए पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच करने की बात कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लाश को सबसे पहले वन विभाग के कर्मचारियों ने देखा था, उन्होंने ही पंतनगर थाना पुलिस को बताया कि जंगलों में सड़क किनारे युवक की लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पंतनगर थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस को लाश के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसका आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा सके. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले है. वहीं चेहरे पर भी कुछ चोट के निशाना है, जिससे आशंका है कि हत्या के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया है.
उधम सिंह सिंह एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया. इसके अलावा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. वहीं एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मृतक के गले पर निशान मिले है. मामला हत्या का लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है.



