हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पेश आई दर्दनाक घटना में नहर में गिरे युवक का शव पुलिस व बचाव दलों को बुधवार सुबह बरामद हुआ। इंद्रानगर काठगोदाम में बहन के साथ रह रहे युवक के नहर में गिरने के बाद पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमों ने घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता बुधवार को मिली।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात काठगोदाम स्थित कालटैक्स पेट्रोल पंप के पास एक युवक नहर में गिरकर बह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हालांकि, अंधेरा और तेज धार होने के चलते युवक का पता नहीं लग सका।
बुधवार सुबह पुनः अभियान शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव मुखानी क्षेत्र स्थित नहर से बरामद हुआ।
मल्ला काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रवि कुमार उर्फ मोनू (30) पुत्र स्व. राजपाल, निवासी कांठ (मुरादाबाद, यूपी) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में काठगोदाम के इंद्रानगर क्षेत्र में अपनी बहन मंजू लता के साथ रह रहा था। मृतक के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने और सुरक्षा की दृष्टि से गौला बैराज को अस्थायी रूप से बंद कराया गया था। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





