खबर शेयर करें -

पंतनगर। यहां थाना अंतर्गत संजय वन के समीप हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग के किनारे गत दिवस चादर ओढा कर पड़े अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। सोशल मीडिया में चली खबरों को देखकर पंतनगर थाने में पहुंचे पिथौरागढ़ क्षेत्र के कुछ लोगों ने मृतक युवक की शिनाख्त पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम ऊटी, नरीवाल थाना नाचनी निवासी नंदन सिंह चुफाल के 30 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र सिंह चुफाल के रूप में की। मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का कहना है कि भूपेंद्र का 1 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, वह दिल्ली की किसी कंपनी में कार्यरत है, और गत दिवस छुट्टी लेकर पिथौरागढ़ को आ रहा था कि रास्ते में यह घटना हो गई, परिजनों ने उक्त हत्याकांड की अभिलंब खुलासे की पुलिस से मांग की। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीआर वर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के साथ ही पन्त नगर पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग में संजय वन और टांडा रेंज कार्यालय के बीच सड़क के किनारे गड्ढे में गत दिवस पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ, मृतक युवक को चादर ओढ़ाई गई थी, तथा उसके शव के 10 मीटर आगे एक पेड़ के नीचे एक बैग मिला, जिसमें दो जोड़ी मोजे और एक मिल्टन की बोतल रखीं हुई थी, उक्त क्षेत्र ढिमरी ब्लॉक के प्लाट संख्या 19 में आता है। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने जांच की। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए थे।

यह भी पढ़ें -  दो परिवारों की प्रतिष्ठा से जुड़ी ये जिला पंचायत सीट, इस बार दिग्गजों की पत्नी और बेटे होंगे आमने-सामने