breaking news
खबर शेयर करें -

नैनीताल में बारिश का कहर: बेतालघाट में बरसाती गधेरे में बहा वन दरोगा देवेंद्र सिंह, का शव बरामद

नैनीताल, 4 सितंबर 2025 — उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और जानमाल का खतरा बढ़ गया है। इसी बीच बुधवार शाम नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज बहाव वाले बरसाती गधेरे को पार करते समय वन दरोगा देवेंद्र सिंह (40) बाइक समेत बह गए।

यह भी पढ़ें -  🚆 दीपावली-छठ पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात: लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में अस्थायी ठहराव और अतिरिक्त कोच 🛤️

देवेंद्र सिंह, जो बेतालघाट रेंज में वन दरोगा के पद पर तैनात थे, अपने एक साथी के साथ खैरना बाजार से घर लौट रहे थे। इस दौरान डोलकोट के तेज बहाव वाले गधेरे को पार करते वक्त उनकी बाइक असंतुलित हो गई और वे पानी में बह गए। उनके साथी ने किसी तरह किनारे पकड़कर शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  ⚡️ सितंबर में जोर का झटका! 30 लाख उपभोक्ताओं की बिजली महंगी, हर वर्ग पर बढ़ा बोझ

हादसे की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, बेतालघाट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बचाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई क्योंकि अंधेरा था और पानी का बहाव तेज था। गधेरे का पानी डायवर्ट करने के लिए दो लोडर मशीनों की मदद ली गई। करीब पांच-छह घंटे की तलाश के बाद रात करीब दो बजे एसडीआरएफ टीम ने देवेंद्र सिंह का शव बरामद किया।

यह भी पढ़ें -  भारत: 22 सितंबर से होंगे ये सामान सस्ते, जानिए

परिवार के लिए यह बहुत बड़ा सदमा है क्योंकि पिछले साल उनके छोटे भाई की करंट लगने से मौत हो चुकी है। अब देवेंद्र की असमय मौत से परिवार टूट चुका है। मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है। गांव में शोक का माहौल है और परिजन बेहद आहत हैं।

उत्तराखंड में इस बार की बारिश ने कई जगह आपदा प्रारूप लिया है,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad