खबर शेयर करें -

निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान संजय का शव स्कूल के पास पेड़ से लटका मिला
पिथौरागढ़ के ननकुड़ी गांव में मातम, क्षेत्र में सन्नाटा


सीमांत जिले पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील स्थित ननकुड़ी गांव में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब गांव के प्राथमिक स्कूल के पास पेड़ से नए निर्विरोध ग्राम प्रधान संजय कुमार (40) का शव लटका मिला। संजय ने मात्र दो सप्ताह पहले ही ग्राम प्रधान पद की शपथ ली थी और ग्रामीणों ने उन्हें विकास की उम्मीद के साथ चुना था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि संजय मानसिक तनाव में चल रहे थे, लेकिन उनकी मौत से पूरा गांव सदमे में है। संजय पूर्व में भी 2002 से 2007 तक प्रधान रह चुके हैं और गांव के विकास में हमेशा अग्रसर रहे।
संजय अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके असमय निधन से परिवार और गांव दोनों ही टूट चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।