खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज, 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि इस सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लिकेशन) का उद्घाटन करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब विधानसभा सत्र पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित होगा।

यह भी पढ़ें -  नशे की हालत में मिला बस चालक निलंबित, वाहन जब्त

अध्यक्ष ने क्या बताया

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि सत्र के दौरान विधायकों ने सरकार से कुल 521 सवाल पूछे हैं और दो विधेयक भी भेजे गए हैं। इसके अलावा, विधानसभा के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सत्र के दौरान दो इंजीनियरों को तकनीकी सहायता देने हेतु नियुक्त किया जाएगा। खंडूरी भूषण ने कहा कि आगामी सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण, कार्यसूची, प्रश्नों के उत्तर और बजट डिजिटली उपलब्ध होंगे, हालांकि, यह सत्र पूरी तरह पेपरलेस नहीं होगा। पूरी विधानसभा को पेपरलेस बनाने के लिए अगले दो-तीन सत्रों में और कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता: नशे में ट्रैक्टर चालक ने युवक को टक्कर मारी, हालत नाजुक

अधिकारियों को दिए निर्देश

साथ ही, उन्होंने बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं और विधानसभा की कार्यवाही के समय को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्कूलों से समन्वय कर बच्चों की परीक्षा केंद्र तक यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो, खासकर यातायात की वजह से। यह सत्र उत्तराखंड की विधानसभा के डिजिटल दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।