खबर शेयर करें -

प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय श्रद्धालुओं की बोलेरो कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे हुई।

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के पास, अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर रविवार सुबह ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे थे। इस हादसे में दंपति समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रायपुर क्षेत्र के निवासी थे। दुर्घटना के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई और करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं के ट्रांसफर, ये रही पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ के रायपुर क्षेत्र से 11 श्रद्धालु, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे, दो दिन पहले बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद शनिवार रात वे घर लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 9 बजे, जब उनका वाहन बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के पास पहुंचा, तो छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने सीधे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: UCC लागू होने के 10 दिन बीते, अब तक सिर्फ एक लिव-इन रिलेशनशिप को मिली मंजूरी

 

हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लक्ष्मी बाई (30), अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और उनकी पत्नी रुक्मणी यादव (56) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामकुमार यादव (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक यादव (6), अहान यादव (4), योगी लाल (36), हर्षित यादव (ढाई वर्ष) और सुरेंद्र देवी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  युवक के साथ होटल में रुकी थी युवती, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सभी घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से छह की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।