बिन्दुखत्ता: हाट कालिका इण्टर कॉलेज में निर्विरोध चुनी गई नई टीम, राम सिंह पपोला बने प्रबंधक और मोहन चंद्र कांडपाल को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बिन्दुखत्ता (लालकुआं): क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान हाट कालिका इण्टर कॉलेज, बिन्दुखत्ता के भविष्य की कमान अब नई कार्यकारिणी के हाथों में है। प्रबन्ध संचालक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी के कुशल निर्देशन में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में श्री राम सिंह पपोला को निर्विरोध विद्यालय का प्रबंधक चुना गया है। उनके साथ ही श्री मोहन चन्द्र कांडपाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया
यह चुनाव प्रक्रिया ७ जनवरी २०२६ को चुनाव अधिकारी श्रीमती रश्मि राज खेड़ा (प्रधानाचार्या, गांधी इण्टर कॉलेज, हल्द्वानी) और पर्यवेक्षक श्रीमती गीतिका जोशी (खण्ड शिक्षा अधिकारी, रामगढ़) की देखरेख में संपन्न हुई। पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध चुना जाना विद्यालय के अनुशासन और आपसी सामंजस्य को दर्शाता है।
नई प्रबंध समिति की पूरी टीम:
- प्रबन्धक: श्री राम सिंह पपोला
- अध्यक्ष: श्री मोहन चन्द्र काण्डपाल
- उपाध्यक्ष: श्री विक्की पाठक
- उप प्रबन्धक: श्री प्रवीण सिंह
- कोषाध्यक्ष: श्री नरेन्द्र सिंह कोरंगा
निर्वाचित सदस्य: समिति में श्रीमती राजेश्वरी उप्रेती, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती खीमा देवी, श्री रामलाल शाह और श्री चंचल सिंह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
प्रबंधक चुने जाने पर श्री राम सिंह पपोला और उनकी पूरी टीम को क्षेत्र के शिक्षाविदों और स्थानीय निवासियों ने बधाई दी है।



