खबर शेयर करें -

लक्सर/हल्द्वानी: दिनदहाड़े जान से मारने की नीयत से युवक पर फायर करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, हल्द्वानी में 36 लाख रुपए की स्मैक के साथ उधम सिंह नगर का तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

 

लक्सर में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक, बीती 6 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी मनीष पुत्र मैनपाल पर लक्सर बस अड्डे के पास दिनदहाड़े जान से मारने की नीयत से एक युवक ने सरेराह फायर कर दिया था. दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पीड़ित मनीष ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में अलग अलग जगहों पर लगी आग, एक्शन में फायर ब्रिगेड, कड़ी मशक्कत कर बुझाया

 

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. आरोपी पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था. इसी कड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपी विशाल उर्फ काली निवासी खेड़ीकला, लक्सर (हरिद्वार) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं (छात्र की संदिग्ध मौत) मौत से पहले किया था माँ को वीडियो कॉल, जानिए पूरी खबर

 

हल्द्वानी में 36 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने उधम सिंह नगर के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गयाहै.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि लालकुआं स्थित सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर एक बाइक सवार को रोका गया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपी बाइक सवार को दबोच लिया. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जसवंत सिंह है. जो उधम सिंह नगर के किच्छा के लालपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें -  पौड़ी में पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे कई मंदिर, बढ़ेगा रोजगार, पलायन पर लगेगी रोक

 

आरोपी जसवंत सिंह ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लाई थी. जिसे वो हल्द्वानी निवासी शोएब नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था. वहीं, बरामद स्मैक की कीमत 36 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस अब आरोपी जसवंत की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बताया जा रहा कि आरोपी जसवंत काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहा था.