खबर शेयर करें -

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार इस हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है.

यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं थी, बल्कि एक निजी रंजिश और धोखे की खतरनाक कहानी थी, जो राज कुशवाहा को फ़ेवर के लिए उसके दोस्तों ने रची थी.

हत्या की शुरुआत: फरवरी से तैयार हो रहा था खेल

एसपी विवेक स्येम ने बताया कि हत्या की योजना फरवरी 2025 से ही शुरू हो गई थी. राज ने सोनम को गायब करने की दो बार कोशिश की थी. पहले उसने सोनम को नदी में फेंकने का प्लान बनाया. इसके किसी महिला का शव लाकर, सोनम की स्कूटी के साथ जलाकर आत्महत्या का झूठा दृश्य रचना चाहा, लेकिन उसके दोनों प्रयास असफल रहे.

यह भी पढ़ें -  💔 भीमताल झील हत्याकांड: प्रेम संबंध में बाधा बनी महिला को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था 🎯

शादी के बाद बढ़ा तनाव, बना नया प्लान

11 मई को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हो गई. इसके बाद दंपति कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए गुवाहाटी पहुंचे. इधर राज ने तीन दोस्तों विशाल, आनंद और आकाश के साथ मिलकर हत्या की अगली योजना बनाई. गुवाहाटी में हत्या की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.

19 मई: सोहरा में हुई हत्या

राज और उसके साथी सोहरा (चेरापूंजी) पहुंचे, जहां सोनम पहले से मौजूद थी. पार्किंग में सोनम और तीनों आरोपी मिले. वहीं राजा की हत्या कर दी गई. शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया. दोपहर 2:18 बजे सभी आरोपी वहां से निकल गए. आकाश की शर्ट पर खून लगने के कारण सोनम ने अपना रेनकोट उसे दे दिया. आकाश ने AV पॉइंट के पास रेनकोट को फेंक दिया गया. आनंद ने राजा की ओर से किराए पर ली गई स्कूटी को सोहरा बॉर्डर के पास छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ ऑपरेशन कालनेमि 🚨: उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में ठगों पर गिरी गाज, पाखंडी बाबाओं की अब खैर नहीं! 🙏⚖️

हत्या के बाद भागने का पूरा प्लान

हत्या के बाद सोनम ने भागने की पूरी योजना पहले से बना रखी थी. उसने बुर्का पहना जो राज ने विशाल के ज़रिए भेजा था. सोनम ने टैक्सी से गुवाहाटी पहुंचकर वहां से बस ली और सिलीगुड़ी पहुंची. फिर क्रमशः पटना, आरा, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची. जैसे ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, राज को जानकारी मिल गई.

यह भी पढ़ें -  🔥 देवरानी-जिठानी विवाद बना खूनी संघर्ष! लाठी-डंडे चले, चार घायल 😱

राज ने सोनम को कॉल कर कहा, ‘तुम जहां भी हो, अपने घर फोन करो और कहो कि तुम किडनैपर्स के चंगुल से निकलकर वापस आई हो.’ शिलॉन्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमे राज (मास्टरमाइंड),सोनम (राजा रघुवंशी की पत्नी) के अलावा विशाल, आनंद, आकाश शामिल है. पुलिस के लिए मुताबिक पूछताछ जारी है. सभी बयानों और घटनाक्रमों के आधार पर जल्द ही क्राइम सीन को दोहराया जाएगा ताकि केस को कोर्ट में मजबूती से पेश किया जा सके.