खबर शेयर करें -

कभी–कभी किसी खतरे का एहसास नहीं होता, जब तक वह सामने नहीं आता. उत्तराखंड के एक गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार के लोग सारी रात एक खतरनाक जानवर ‘गुलदार’ के साथ सोते रहे, और किसी को इसकी खबर तक नहीं हुई. मामला सूखीढांग क्षेत्र के चौड़ाकोट गांव का है.

यह दिलचस्प घटना तब सामने आई जब उनका पालतू कुत्ता अचानक लगातार भौंकने लगा. कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर परिवार ने जैसे ही दरवाजे से बाहर झांका, तो देखा कि उनके कमरे के भीतर गुलदार है. गुलदार को देख दंपति ने किसी तरह से कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर उसे कैद कर लिया.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

यह घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है. घर के मालिक लाल सिंह लघुशंका के लिए बाहर निकले थे और इसी दौरान गुलदार घर में घुसकर छत्ते में छिप गया. मालिक ने बताया कि कुत्ता चारपाई के नीचे सो रहा था, और शायद गुलदार उसी कुत्ते के शिकार के लिए घर में घुस आया होगा.

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

अचानक कुत्ता भौंकने लगा

जब लाल सिंह वापस कमरे में लौटे और लाइट बंद करके सो गए, तो अचानक कुत्ता भौंकने लगा. लाल सिंह ने जैसे ही लाइट जलाई, तो देखा कि कुत्ता कमरे की छत्ते की तरफ देखकर भौंक रहा था. यह दृश्य लाल सिंह और उनकी पत्नी के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि वे गुलदार की उपस्थिति से पूरी तरह अनजान थे.

गुलदार को किया कैद, वन विभाग को बुलाया

लाल सिंह ने टॉर्च की रोशनी में देखा तो उनकी आंखों के सामने गुलदार की चमकती हुई आंखें थीं. इस अचानक के दृश्य से घबराए दंपति ने तुरंत बाहर की ओर दौड़ लगाई. बाहर जाकर उन्होंने कमरे की कुंडी बंद कर दी और गुलदार को अंदर ही कैद कर लिया. इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया. वन विभाग की टीम देर रात तक रेस्क्यू अभियान में जुटी रही और घर के भीतर पिंजरा लगाकर गुलदार को बाहर निकाला.