खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता के घोड़ानाला रेलवे क्राॅसिंग पर बिंदुखत्ता को लालकुआं स्थित नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला पहला अंडरपास बनेगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी भी कर ली है। इसके बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (भोजीपुरा) एपी सिंह ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंडरपास प्रोजेक्ट की लंबाई हाईवे की ओर 70 मीटर और गांव की ओर 90 मीटर, चौड़ाई 18 फीट और ऊंचाई 13 फीट होगी। इस योजना को 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

इसके निर्माण में किसी भी विभाग को कोई अड़चन ना हो इसके लिए राजस्व समेत अन्य विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी देश में विभिन्न जगहों पर बनने वाले अंडरपास निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्चुअल करेंगे। इसी में लालकुआं में बनने वाले अंडरपास का भी शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, ई रिक्शा पलटने से कई लोग घायल, चालक मौके से फरार

ट्रेन के आवागमन के समय रेलवे क्राॅसिंग बंद होने पर लोगों को इंतजार करना पड़ता है। अंडरपास बनने से लोग बिना रुके लालकुआं, बिंदुखत्ता के लिए आवागमन कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में इसी तरह के और अंडरपास बनाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सहायक सामग्री प्रबंधक जीपी श्रीवास्तव कहते हैं कि अंडरपास बनने से लोगों को सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 36 जान जाने के बाद राज्य में ओवरलोडिंग के खिलाफ 10 नवंबर से अभियान

बताया कि शिलान्यास के मौके पर लालकुआँ विधायक मोहन सिंह बिष्ट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति जनता को संबोधित करेंगे।