नैनीताल: भवाली मार्ग पर पहाड़ी दरकी, सड़क हुई बंद – वैकल्पिक रूट से चल रहा यातायात
नैनीताल। नगर के भवाली मार्ग स्थित आईटीआई के पास सोमवार देर शाम पहाड़ी दरकने से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गिरा। जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। ऊपर की चट्टान में दरार बढ़ने से हादसे का खतरा और भी गंभीर हो गया है। अंधेरा होने के चलते जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य भी खतरे के कारण रुका हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम ढलते ही पत्थर गिरना शुरू हुए, जिसके बाद भवाली जाने वाले वाहनों को वाया बल्दियाखान–नं.1 बैंड के रास्ते भेजा जा रहा है। यह वही स्थान है, जहां कुछ वर्ष पूर्व चट्टान टूटने से पूरी सड़क बह गई थी।
तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने अपील की है कि लोग फिलहाल भवाली मार्ग की बजाय बल्दियाखान-नं.1 बैंड वाले वैकल्पिक रूट से ही आवाजाही करें। फ़िलहाल सड़क मलबे और पत्थरों के कारण पूर्ण रूप से बंद है।