खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: शादीशुदा महिला को पति और सात साल को बेटी को छोड़ शादीशुदा युवक के साथ प्यार करना भारी पड़ा है. शादीशुदा प्रेमी कुछ दिन महिला को अपने साथ रखकर उसका शारीरिक शोषण कर महिला का जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया है. पीड़ित महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ ताहिर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि रामपुर रोड निवासी एक महिला प्यार के चक्कर मे अपने पति व सात साल की बेटी को छाेड़कर ठेली लगाने वाले युवक के संग भाग गई. युवक उसे मुखानी में किराए पर कमरा लेकर रखा. महिला ने बताया कि जब वह घर छोड़कर प्रेमी पास पहुंची तो अपने साथ 10 लाख रुपए के जेवरात और ₹200000 नगदी भी साथ ले गई. कुछ दिन तक ठीक-ठाक रहा लेकिन जिसके बाद प्रेमी उसके साथ मारपीट करने लगा.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि रामपुर रोड टीपी नगर में क्षेत्र में उसका ससुराल है. उसकी सात साल की बेटी व पूरा परिवार है. दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. महिला का कहना है कि युवक शादीशुदा था. युवक ने उसे बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. प्रेमी ने उसे पति व परिवार को छोड़कर अपने पास आने को कहा. जिसकी बात में आकर वह पति और बेटी को छोड़कर युवक के पास चली गई.

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

जाते समय अपने संग दो लाख नगद व 10 लाख के जेवर लेकर गई. 12 फरवरी को वह मारपीट कर उसके जेवर व रुपये छीन लिए. अपनी पहली पत्नी के साथ है फरार हो गया है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला के तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.