खबर शेयर करें -

लालकुआं: राजस्व गांव के लिए संघर्ष कर रही बिंदुखत्ता वन अधिकार समिति ने सोशल मीडिया में मुहिम को गति देने नया प्रयास शुरू किया है। जिसके तहत समिति द्वारा बिंदुखत्ता में दो स्थानों पर आयोजित हो रहे उत्तरायणी मेले में सेल्फी प्वाइंट बनाया है। जिसमें बिंदुखत्ता मांगे राजस्व गांव का स्लोगन लिखा है।

वन अधिकार समिति द्वारा बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर खंड स्तरीय और जिला स्तरीय समिति में ग्रामीणों का सामूहिक दावा पेश किया था। छह माह पूर्व वन विभाग की संस्तुति समेत सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जिला स्तरीय कमेटी ने दावों को स्वीकृत कर शासन को भेज दिया था। इसके अलावा जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार ने भी जनजाति विकास मंत्रालय उत्तराखंड को पत्र भेजकर राजस्व गांव की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए थे। लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते शासन स्तर पर लेट लतीफी के चलते अभी तक राजस्व गांव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। जिसके बाद समिति ने भारत सरकार को ज्ञापन भेजने के लिए बिंदुखत्ता के 80 हजार लोगों का हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ी है। भारत सरकार को भेजे जाने वाले ज्ञापन में अभी तक 25 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर दिया है। शासन को जगाने और सोशल इधर समिति द्वारा मीडिया की मुहिम को और अधिक मजबूत करने के लिए बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर और हाटकालिका मंदिर में आयोजित उत्तरायणी मेले में बिंदुखत्ता मांगे राजस्व गांव के स्लोगन लिखा सेल्फी प्वाइंट बनाया है। इसके अलावा बिंदुखत्ता के भीड़ भाड़ वाले स्थानों में सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी की जा रही है। समिति का यह प्रयास सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पैरों से साफ कर रहे थे समोसे के आलू, वीडियो वायरल होते ही दुकान बंद