खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की जान तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी नहीं बचाई जा सकी. महिला ने सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. मायके के पक्ष के लोगों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

3 अस्पताल के चक्कर काटने पर भी नहीं बची जान: जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर के किच्छा में एक 23 वर्षीय विवाहिता महिला को 11 जुलाई की रात में सोते वक्त सांप ने डस लिया था. जिस पर परिजन उसे किच्छा के एक अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रुद्रपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें -  रामनगर की सिंचाई नहर से मिला रिटायर्ड दरोगा का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हालत बिगड़ने पर परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे. तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका. अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में महिला का पोस्टमार्टम होगा.

दो साल पहले हुई थी शादी: बताया जा रहा कि महिला का मायका उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में है. महिला का पति अमित चौधरी किच्छा में प्राइवेट नौकरी करते हैं. जो अपनी पत्नी रीता देवी और मां के साथ यहीं रहते हैं. दो साल पहले अमित और रीता की शादी हुई थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में खाकी वर्दी में रील्स बनाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

अमित के मुताबिक, बीती शुक्रवार रात सभी लोग सोए थे. रात करीब ढाई बजे रीता को सांप ने डस लिया. चीख पुकार सुनकर सास उसके कमरे की ओर गई तो एक सांप दरवाजे से बाहर जाता दिखा. जिसके बाद आनन-फानन रीता को किच्छा के एक अस्पताल ले जाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया. यहां हालत बिगड़ने पर एसटीएच रेफर किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के मौत के बाद परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में आज भीषण बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

क्या बोली पुलिस? पुलिस के मुताबिक, शादी के दो वर्ष होने के कारण पोस्टमार्टम मायके वालों के आने के बाद और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा. पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को मायके वाले हल्द्वानी पहुंच जाएंगे, जहां महिला का पोस्टमार्टम होगा.