देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 4 दिन जमकर बारिश होगी. आज 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है तो कल से तीन दिन तक सभी जिलों में बारिश होगी. ऐसे में लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा गया है.
11 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के छह और कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में बारिश होगी. शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी जिसका सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा. 21 अप्रैल से मौसम थोड़ा राहत देगा. 21 अप्रैल को सिर्फ 3 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है
अगले चार दिन बारिश: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 17 अप्रैल को राज्य के 11 जिलों में बारिश होगी. 18, 19 और 20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं. अभी जो बारिश हुई है उससे जो गर्मी तेजी से बढ़ने लगी थी, उसमें राहत मिली है.
पांच बड़े शहरों का तापमान: उत्तराखंड के 5 बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 31° है तो न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस है. हरिद्वार का अधिकतम तापमान 34° है तो न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस है. रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 36° है तो न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस है. काशीपुर का अधिकतम तापमान 36° है तो न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस है. हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31° है तो न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस है.
पहाड़ी जिलों में तापमान: नई टिहरी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20° और 7° सेल्सियस रहेगा. उत्तरकाशी में तापमान 25° और 9° सेल्सियस रहेगा. पौड़ी गढ़वाल में तापमान 26° और 13° सेल्सियस रहेगा. उत्तरकाशी जिले में ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम हैं. इन दोनों धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुल रहे हैं. रुद्रप्रयाग में तापमान 25° और 12° सेल्सियस रहेगा. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ दाम है. केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे. चमोली जिले का तापमान 23° और 11° सेल्सियस है. चमोली जिले में बदरीनाथ धाम स्थित है. बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलने जा रहे हैं.
अल्मोड़ा जिले का तापमान 22° और 11° सेल्सियस रहेगा. बागेश्वर जिले का तापमान 23° और 11° सेल्सियस रहेगा. पिथौरागढ़ जिले का तापमान 24° और 14° सेल्सियस रहेगा. चंपावत जिले का तापमान 24° और 14° सेल्सियस रहेगा. नैनीताल जिले का तापमान 26° और 17° सेल्सियस रहेगा.


