खबर शेयर करें -

गर्मी के आगमन की आहट भांपते हुए हल्द्वानी के नलकूपों का पसीना भी छूटना शुरू हो गया है। चार दिन से नलकूप खराब होने की वजह से छह हजार से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग का नलकूप होने की वजह से संबंधित विभाग ही इसे ठीक करवा रहा है। लोगों को किराए पर टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

सूर्य प्रचंड प्रकोप की ओर बढ़ने का एहसास करा रहा है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि लोगों को परेशान करने लगी है। ऐसे में गर्मी के आगमन की आहट भांपते हुए हल्द्वानी के नलकूपों का पसीना भी छूटना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी

दमुवाढूंगा वन चौकी का ट्यूबवेल ठीक होते ही छड़ायल सुयाल इलाके में पेयजल संकट शुरू हो गया है। चार दिन से नलकूप खराब होने की वजह से छह हजार से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चार दिन से यह नलकूप खराब

छड़ायल सुयाल क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप से हिमालयन कालोनी, रिया पैलेस के पास और बिडला स्कूल तक एक दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी कालोनियों तक पेयजल आपूर्ति होती है, मगर चार दिन से यह नलकूप खराब है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में औषधि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर बंद, छह को नोटिस

तब से संबंधित इलाके में पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया है। सिंचाई विभाग का नलकूप होने की वजह से संबंधित विभाग ही इसे ठीक करवा रहा है। ऐसे में जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से प्रभावितों को पानी भेज रहा है, मगर दैनिक जरूरत के अनुसार पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को किराए पर टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

वहीं, सरकारी टैंकरों के पास लाइन में लगकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। गर्मी के प्रारंभ में इस प्रकार की स्थितियों को देख उपभोक्ताओं की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। इधर, हल्द्वानी के अंतिम छोर वाले कुछ क्षेत्रों में भी पानी के कम प्रेशर की समस्या बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  दीपेंद्र सिंह कोश्यारी बने युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री, हल्द्वानी में मिला क्षेत्रीय नेताओं का जोरदार समर्थन

छड़ायल सुयाल में नलकूप खराब हो गया है। यह सिंचाई नलकूप है और संबंधित विभाग के स्तर से उसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। हम प्रभावित इलाकों में टैंकर भेज रहे हैं। – एमसी सती, कनिष्ठ अभियंता, जल संस्थान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad