खबर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 31 जुलाई 2025: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और बागेश्वर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश के दौर होने की संभावना है।

देहरादून में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम के समय देहरादून के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। वहीं मालदेवता और सहस्त्रधारा क्षेत्र में मध्यम दौर की बौछारें पड़ी, जबकि शहरी इलाकों में शाम पांच बजे के बाद बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए।

शहर के कई चौक चौराहे जलमग्न हो गए और बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। लगातार बारिश के चलते नालियां ओवरफ्लो हो गई जिससे गंदा पानी भी सड़कों पर आ गया और पैदल चलने वाले लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं लगातार बारिश होने के चलते गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग से आगे 70 मीटर तक वॉशआउट हो गया है जिसके कारण मंगलवार से केदारनाथ यात्रा स्थगित है। रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने की वजह काम बार बार रोकना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

रास्ता खुलने में फिलहाल दो-तीन का समय लग सकता है। लगभग 3000 से अधिक यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है, जबकि गौरीकुंड में फंसे 3000 से अधिक तीर्थ यात्रियों को नई पगडंडी बनाकर एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित निकाला है।

हाईवे सुचारू होने में 2 से 3 दिन लगने की संभावना है। रुद्रप्रयाग एसपी अक्षय पहलाद पांडे के अनुसार मुनकटिया और गौरीकुंड के बीच सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। यहां वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूट गया है।

उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे थे यात्रियों से अपील की है कि फिलहाल दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा पूरी करें।
रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार मध्यमेश्वर को जाने वाले पैदल मार्ग पर नदी पर बनी लकड़ी की अस्थाई पुलिया की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते यहां आवाजाही बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

पौड़ी में कांडाखाल-चंडा खाल-बनाली मोटर मार्ग में चार से अधिक स्थानों पर पहाड़ी का हिस्सा टूट कर गिर गया। चमोली के ज्योर्तिमठ में उर्गम घाटी के देव ग्राम पंचायत में भूस्खलन के कारण दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कमरे में सो रहे तीन बच्चे बाल-बाल बच गए।

आज देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ भारी बारिश के दौर हो सकते हैं। बागेश्वर, नैनीताल और पौड़ी में भी बारिश होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad