खबर शेयर करें -

काशीपुर : रेलवे पटरी पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के ग्राम मनकरा निवासी 22 वर्षीय मगन पुत्र जसवंत सिंह अपने ससुराल बांसखेड़ा आया हुआ था। वह किसी काम से घर से बाहर आया था। तभी पटरी पार करते समय मुरादाबाद से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं। नगर के वीआईपी गेट में देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मगन का दो वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। वह अपने पीछे तीन माह की बच्ची और पत्नी को छोड़ गया। वह मजदूरी का काम करता था।