खबर शेयर करें -

पुलिस ने युवती को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से युवती को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार ठिकाना बदल रहा था. वहीं मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया.

लक्सर कोतवाली पुलिस ने 5000 रुपए के इनामी अपहरणकर्ता को कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने अपर्हता को भी सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी अपर्हता को लेकर विगत तीन वर्षों से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लक्सर पुलिस आरोपी के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से बार-बार ठिकाना बदल रहा था.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

बार-बार ठिकाना बदल रहा था आरोपी: 

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व एक युवक गांव से एक युवती को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया. जैसे ही इस बात का पता युवती के परिजनों को लगा वो थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी और युवती की तलाश में जुटी हुई थी. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने उस पर इनाम घोषित किया था. वहीं एसएसपी हरिद्वार ने मामले में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस में ससुर और भाजपा का प्रचार कर रहीं बहू, राजनीतिक 'अखाड़ा' बना केदारनाथ उपचुनाव

पुलिस ने इनाम किया था घोषित: 

जिसके बाद से ही पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की डर से बार-बार ठिकाना बदल रहा था. कई बार पुलिस को सटीक जानकारी हाथ लगी, लेकिन ऐन वक्त पर आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को कलियर से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से अपर्हता को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई कर दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.