खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. प्रदेश में इन दिनों शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियों को और बढ़ा दिया है. लोग ठंड में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और जरूरी कार्य के लिए ही घरों से निकल रहे हैं. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से वाहन रेंगते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावनाएं: मौसम विभाग ने प्रदेश में आज फिर बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. जबकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25°C व 9°C के लगभग रहने का अंदेशा है.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानियां: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विज्ञान अनुसार प्रदेश में 18 जनवरी से एक बार फिर मौसम खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा उधम सिंह नगर, हरिद्वार जनपद सहित मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाए छाने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. वहीं कोहरे और धुंध से विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक लाइट जलाकर आवाजाही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad