खबर शेयर करें -

पैसों के मामूली विवाद में एक मौसेरे भाई ने दूसरे मौसेरे भाई को चाकू गोद दिया. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजन के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

मुजफ्फरनगर में पैसों के मामूली विवाद के चलते दो मौसेरे भाइयों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते इस मामूली झगड़े ने खूनी रूप ले लिया. एक मौसेरे भाई ने दूसरे मौसेरे भाई को चाकू गोद दिया. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

दरअसल, जानसठ कोतवाली क्षेत्र के चितौडा गांव में मंगलवार की शाम पैसों के मामूली विवाद के चलते दो मौसेरे भाई अहमद अली और अली मोहम्मद के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान अहमद ने 28 साल के अपने मौसेरे भाई अली मोहम्मद को चाकू मार कर घायल कर दिया था. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमद अली ने लिए थे एक लाख रुपये

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक युवक के भाई नजर अब्बास ने बताया कि छोटे भाई से अहमद अली ने एक लाख रुपये लिए थे. बहन की शादी करनी थी. इस वजह से रुपये मांगे. इस पर झगड़ा हो गया. 6-7 लड़के ने मिलकर भाई पर हमला कर दिया. घटना के 10 मिनट बाद ही पुलिस आ गई थी. हम चाहते हैं कि पुलिस मामले में कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू मार दिया है. मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा गया. वहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अभी तक जो जानकारी मिली है कि उसमें मारने वाला और मरने वाला दोनों मौसेरे भाई हैं. मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.  जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You missed