खबर शेयर करें -

आयुष्मान योजना से सम्बद्ध कुमाऊं के 13 अस्पतालों के पास फायर एनओसी नहीं होने की वजह से उन्हें सूची से हटा दिया गया है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी यूनिट स्टोर में लगी आग के बाद स्वास्थ्य प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है। 

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डॉ. वीएस टोलिया ने इन सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर आयुष्मान कार्ड पर नए मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी है। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ के लिए इस योजना में 293 सरकारी और निजी अस्पताल रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इन सभी अस्पतालों में से कई अस्पताल ऐसे हैं जिनके पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। ऐसे में इन सभी अस्पतालों को स्वास्थ्य प्राधिकरण में नोटिस जारी करते हुए इन अस्पतालों के सूचीबद्धता को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है।

कुमाऊं के इन अस्पतालों की सूचीबद्धता हुई निरस्त

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव


1-कृष्णा हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, यूएसनगर
2-महाजन हास्पिटल, रुद्रपुर
3-महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल हास्पिटल, रुद्रपुर
4-श्रीराम आईकेयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर
5-स्पर्श हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
6-देवकीनंद हास्पिटल, काशीपुर
7-पैगिया हास्पिटल, काशीपुर
8-प्रयास हास्पिटल, खटीमा
9-सहोता सुपरस्पेशियलिटी एंड न्यूरो ट्रामा सेंटर, यूएसनगर
10-आनंद हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
11-डॉ. टूरना सर्जिकल हास्पिटल, सितारगंज
12-स्वास्तिक हास्पिटल , काशीपुर
13-तपन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा

You missed