खबर शेयर करें -

इस साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। दोनों परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाए गए थे।

लाखों का माल लेकर फरार हुआ वाहन चालक हुआ गिरफ्तार, विगत दिवस सिडकुल स्थित एक कम्पनी से लाखों रूपये कीमत का माल लेकर हुआ था फरार

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल बृहस्पतिवार सुबह जारी हो गया है। हाईस्कूल परीक्षा में इस बार टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। इंटरमीडिएट में जसपुर उधमसिंह नगर की तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत व जबकि इंटरमीडिएट का 80.98 प्रतिशत रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो चालक की मौत

बोर्ड सभागार में बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। दोनों परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 1,32,115 जबकि इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 दिन चला। परीक्षा परिणाम जारी होने के दौरान परिषद की सचिव नीता तिवारी, अपर सचिव एमसी पाठक, अपर सचिव बीएमएस रावत, उपसचिव सीपी रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रेन में फिर लूट, रानीखेत एक्सप्रेस में वारदात

आँचल ने फिर बढ़ाए आंचल दुग्ध उत्पादों के दाम, उत्पादक को कोई भी लाभ नहीं

12वीं में कम रहा इस पर परीक्षा परिणाम

10वीं का रिजल्ट गत वर्ष 77.47 प्रतिशत रहा था। जबकि इस वर्ष 85.17 फीसदी रहा। वहीं, 12वीं का रिजल्ट गत वर्ष 82.63 प्रतिशत रहा था। जबकि इस वर्ष 80.98 फीसदी रहा।

असफल होने वाले हताश न हों 

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : पति से उक्ताई महिला पहुंची थाने, यहां पति ने फिर कर दी धुनाई

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। किसी कारण असफल होने वाले छात्रों से कहा कि इससे हताश नहीं हों, बल्कि अधिक परिश्रम व सकारात्मक सोच के साथ आगे की तैयारी में जुटे। बोर्ड सचिव डा. नीता तिवारी ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपंन कराने के लिए बोर्ड के अधिकारियों व स्टाफ की सराहना की।

लालकुआं – बिन्दुखत्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्र कांता ने द केरला फिल्म देखने के पश्चात प्रदेश वासियों से की यह अपील, जागरूक रहने के लिए कहि ये बड़ी बातें