खबर शेयर करें -

मणिपुर के उकरुल शहर में शाम करीब 5:30 बजे धमाका हुआ. जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये विस्फोट IED का इस्तेमाल करके किया जा सकता है. वहीं अहमदाबाद में पत्र भेजकर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले बुधवार को मणिपुर में धमाके से अफरा-तफरी मच गई. धमाके उकरुल शहर में शाम के करीब 5:30 बजे हुआ, जहां कम से कम तीन लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये विस्फोट IED का इस्तेमाल करके किया जा सकता है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. धमाका इतना भयंकर था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर विनो बाजार तक सुनाई दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों में से एक 49 वर्षीय महिला के पेट में चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर है, जबकि अन्य दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल तीनों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से महिला को इम्फाल के एक अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठान में रेफर कर दिया गया, जो लगभग 3-4 घंटे की दूरी पर है.

विस्फोट से सड़क पर एक छोटा गड्ढा बन गया है और सड़क के किनारे खड़े कुछ वाहनों को मामूली क्षति हुई. अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अहमदाबाद में भी मिली बम धमाके की धमकी

गणतंत्र दिवस से पहले अहमदाबाद पुलिस को बम विस्फोट की धमकी मिली है. पत्र में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (कालूपुर रेलवे स्टेशन के रूप में पत्र में) और गीता मंदिर बस स्टेशन (अहमदाबाद का सबसे बड़ा बस स्टेशन) में बम विस्फोटों की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र मिलते ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई है. तलाशी अभियान के लिए 8 से अधिक अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और धमकी भरे पत्र भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की गई है.