खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। तीनपानी से गौलापार को जाने वाला बाईपास मार्ग पिछले कुछ समय से दुर्घटनाओं का केंद्र बन रहा है, यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होने के समाचार मिल रहे हैं, इसी के तहत गत रात्रि गौलापार बाईपास के समीप बरेली जा रही कार ओवरटेक की कोशिश में आगे चल रहे डंपर में पीछे से घुस गई। कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ।
बनभूलपुरा थाना के प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गौलापार बाईपास के पास बृहस्पतिवार शाम बरेली की ओर जाते वक्त कार ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान वह आगे चल रहे डंपर में पीछे से घुस गई।
कार का अगला हिस्सा और छत क्षतिग्रस्त हुई, जबकि कार चालक बरेली शहर के मढ़ीनाथ निवासी अभय मौर्य, वहीं की बदायूं रोड निवासी
बसंत कश्यप और सुभाषनगर निवासी रवि मौर्य बरेली घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। बसंत के ज्यादा चोट आईं हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी में पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण, पत्नी और साले नामजद