खबर शेयर करें -

हरियाणा से लापता तीन नाबालिग किशोरियां हल्द्वानी में बरामद, सोने की चेन बेचते पकड़ी गईं
मुखानी पुलिस ने प्रत्येक किशोरी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया, हरियाणा पुलिस ने जताया आभार


विस्तृत खबर

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में सोमवार को एक बड़ा खुलासा हुआ जब हरियाणा से लापता तीन किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, ये किशोरियां हल्द्वानी के सेन्ट्रल तिराहे पर सोने की चेन बेचने की कोशिश कर रही थीं। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने संदिग्ध अवस्था में तीनों को देख नागरिकों की मदद से पकड़ लिया, जिसके बाद सूचना मुखानी थाने को दी गई।

यह भी पढ़ें -  🔥 हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई! वनभूलपुरा हिंसा मामले में गिरफ्तार 21 आरोपी जमानत पर रिहा — सुरक्षा एजेंसियों की सख़्त निगरानी जारी

पुलिस ने तीनों लड़कियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे गुड़गांव, हरियाणा की रहने वाली हैं और घर से नाराज होकर घूमने निकल आई थीं। हरियाणा पुलिस भी इन गायब किशोरियों की तलाश में पिछले कई दिनों से जुटी थी और कई राज्यों में चक्कर लगा रही थी।

यह भी पढ़ें -  🐻 भालू हमलों पर बड़ी कार्रवाई! गंभीर घायलों को मिलेंगे 10 लाख तक, स्कूल टाइम बदलने की मांग — वन विभाग का बड़ा प्रस्ताव जारी 🚨🌲

जांच में पता चला इनकी गुमशुदगी थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम, हरियाणा में एफआईआर नंबर 273/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज थी। परिजनों की पहचान और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज पुलिस ने सभी किशोरियों को परिजनों व हरियाणा पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें -  🚨🔥 BREAKING NEWS: उत्तराखंड में संस्कृत पुनर्जागरण! CM धामी बनाएंगे उच्चस्तरीय आयोग — किसानों ने दी ‘किसान पुत्र’ की उपाधि 🌾📚

 

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सुरेश देवाड़ी, गणेश गिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह घटना हल्द्वानी पुलिस की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाती है, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस समन्वय की मिसाल भी पेश करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad