खबर शेयर करें -

तीन नाबालिगों के लापता होने की शिकायत पुलिस में हुई है। पुलिस ने तीनों नाबालिगों की खोज शुरू कर दी है। लापता हुए नाबालिगों में एक छात्रा भी शामिल है।

बनभूलपुरा निवासी कम्मो देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 19 नवंबर को स्कूल गई थी। स्कूल से आने के बाद वह घर आई। इसके बाद वह फिर से चली गई। उसके बाद वह लौटकर नहीं आई। स्कूल, रिश्तेदारों और लड़कियों की सहेलियों में भी पता किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आईटीआई गैंग के गुर्गों ने फोड़े सिर, एक को 4 दूसरे को लगे 40 टांके

थकहार कर मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। रामपुर रोड निवासी आशीष सुमन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आशिंत्य सुमन 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वह 18 नवंबर से घर नहीं लौटा है। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सात साल बाद रिश्वतखोर लेखपाल को तीन साल का कारावास

नीलियम कॉलोनी निवासी सुनीता भट्ट ने पुलिस को बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा हार्दिक भट्ट 13 नवंबर से लापता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी नितिन नाम के लड़के से बात हुई, जिसने हार्दिक के उसके पास होने की बात कही। लेकिन अब वह भी फोन नहीं उठा रहा है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि नाबालिगों की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है। शीघ्र ही लापता लोगों को बरामद कर लिया जाएगा।