खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (नैनीताल)। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर के पास देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में अल्टो कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

घटना कैसे हुई

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात करीब 1:00 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, अल्टो कार रुद्रपुर की ओर से हल्द्वानी आ रही थी, जबकि स्कॉर्पियो हल्द्वानी से रुद्रपुर की तरफ जा रही थी। बेल बाबा मंदिर के पास दोनों वाहनों में इतनी तेज़ भिड़ंत हुई कि अल्टो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

मौत और घायल

  • हादसे में अल्टो कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

  • दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

  • घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

  • मृतक और घायल सभी हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।