रामनगर के हाथीडंगर क्षेत्र में घर के पास ही घास लेने गई महिला पूजा देवी को बाघ ने मार डाला. इसके अलावा बाइक सवार दो अलग-अलग लोगों पर भी हमला कर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है.
उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. जिस पर लगाम लगाने में वन महकमा नाकाम नजर आ रहा है. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर क्षेत्र का है. जहां बाघ ने एक महिला को निवाला बना दिया. जबकि, बाइक सवारों दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल, बाघ के हमले में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले हफ्ते ही बाघ ने जंगल में लकड़ी लेने गए एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अभी तक उस युवक का इलाज चल रहा है. आज शाम के समय भी बाघ ने हाथीडंगर क्षेत्र में घर के पास ही घास लेने गई महिला पूजा देवी पत्नी नवीन चंद्र (उम्र 30 वर्ष) निवासी हाथीडंगर पर हमला कर मौत के घात उतार दिया.
बाघ इतने में ही नहीं रुका, इसके बाद मालधन से रामनगर की ओर आ रहे दो अलग-अलग बाइक सवार लोगों पर भी हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, कमलेश पाठक (उम्र 25 वर्ष) बाइक से मालधन से रामनगर की ओर आ रहा था. तभी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. उसी के पीछे आ रहे एक और अन्य बाइक सवार हरीश चंद्र (उम्र 48 वर्ष) निवासी हाथीडंगर पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया.बाघ के हमले में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल कर दिया. गमीनत रही है कि आसपास के लोगों के हो हल्ला के बाद बाघ उन्हें छोड़ जंगल की ओर भाग गया. जिससे उनकी जान बच पाई. फिलहाल, दोनों घायलों का उपचार रामनगर के संयुक्त अस्पताल में चल रहा है. उधर, बाघ के हमले में पूजा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ. वहीं, सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर गस्त करने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.