हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज समेत महिला कॉलेज और रामनगर के पीएनजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज मतदान प्रक्रिया जारी है। अध्यक्ष पद के लिए करण सती और तनिष्क मेहरा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इस बार पहले की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत कम रहने की संभावना जताई गई है।कॉलेज प्रशासन और पुलिस द्वारा अवांछित तत्वों तथा बिना पहचान पत्र के परिसर में घूम रहे लोगो पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जो बिना किसी आईडी के कॉलेज परिसर में घूमता पाया गया। पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।महिला कॉलेज हल्द्वानी में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं रामनगर के पीएनजी कॉलेज में भी मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है।नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर के कॉलेजों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी और उसके बाद 3:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, देर शाम तक सभी चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे