बोल्डर आने से चीन सीमा को जाने वाली सामरिक महत्व की यह सड़क बंद हो गई है। दोनों ओर वाहन फंसे हैं।
सेना का सामान ले जा रहा एक टिप्पर चालक सहित तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर मलबे में दब गया। वाहन में अकेला चालक ही था। पांगला पुलिस, एसएसबी और ग्रामीण रेस्क्यू में लगे हैं। बोल्डर आने से चीन सीमा को जाने वाली सामरिक महत्व की यह सड़क बंद हो गई है। दोनों ओर वाहन फंसे हैं। गुंजी सहित सीमांत के अन्य गांवों के लिए आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों के साथ ही सेना, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात सेना का सामान लेकर तवाघाट से गुंजी की ओर एक टिप्पर जा रहा था। टिप्पर को रांथी गांव निवासी हयात सिंह धामी (25) पुत्र धन सिंह चला रहा था। गर्बाधार के पास अचानक चट्टानें टूटकर टिप्पर पर आ गिरीं। विशालकाय चट्टानों की चपेट में आने से चालक टिप्पर सहित दब गया।
सूचना पर एसडीआरएफ, पांगला थाना प्रभारी संतोष तिवारी सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बोल्डर और मलबा जमा होने से रात में बचाव कार्य नहीं हो सका। सोमवार सुबह से ही मलबा और बोल्डर हटाने का काम किया जा रहा है। बताया गया कि देर शाम तक चट्टानों को तोड़कर मलबा हटाने का काम जारी था। एसडीआरएफ, पांगला पुलिस, एसएसबी और ग्रामीण रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं।
मसूरी बस एक्सीडेंट – हादसे की जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को मिलेगी चार-चार लाख की सहायता राशि