खबर शेयर करें -

राम भक्त हनुमान की महिमा का कोई सानी नहीं है. उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है. दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान हर समस्या का समाधान कर सकता है. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करने का विधान है.

वन दरोगा भर्ती धांधली में परीक्षा केंद्र संचालक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर कराई थी नकल

आज हनुमान जयंती है. हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा उपासना से न केवल समस्याओं का अंत होता है, बल्कि मनचाहे फल की प्राप्ति भी होती है. इस दिन कुछ चमत्कारी उपाय भी बेहद मंगलकारी माने जाते हैं. आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि जानते हैं.

हनुमान जयंती का महत्व

राम भक्त हनुमान की महिमा अपरंपार है. उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है. दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान हर समस्या का समाधान कर सकता है. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करने का विधान है. इनकी पूजा से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है. इस दिन विशेष प्रयोग करके ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज-मुकदमे से मुक्ति के लिए भी ये दिन विशेष है.

यह भी पढ़ें -  6 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वालों के प्रेम संबंध होंगे मजबूत, जानें अन्य राशियों का हाल

सिटी मजिस्‍ट्रेट के सामने हिन्दू कार्यकर्ता ने इमाम को जड़ा थप्‍पड़, पुलिस ने कार्रवाई कर 40 लोगो को किया गिरफ्तार 

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त

शुभ का मुहूर्त– सुबह 06.06 से 07.40 मिनट तक
चर का मुहूर्त– सुबह 10.49 से दोपहर 12.24 तक
अभिजित मुहूर्त– सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक
लाभ का मुहूर्त– दोपहर 12.24 से दोपहर 01.58 तक
सायंकालमुहूर्त– शाम 05.07 से शाम 06.41 तक
रात्रि मुहूर्त– शाम 06.42 से रात 08.07 तक

चट्टान दरकने से चालक सहित मलबे में दबा सेना का सामान ले जा रहा टिप्पर

कैसे करें हनुमान जी की पूजा?
हनुमान जी की पूजा कोई भी अबूझ मुहूर्त देखकर कर सकते हैं. उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें. हनुमान जी के साथ, श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें. हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें. लड्डू के साथ-साथ तुलसी दल भी अर्पित करें. पहले श्री राम के मंत्र ऊं राम रामाय नमः का जाप करें. फिर हनुमान जी के मंत्र ऊं हं हनुमते नमः का जाप करें.

यह भी पढ़ें -  6 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वालों के प्रेम संबंध होंगे मजबूत, जानें अन्य राशियों का हाल

हनुमान जी की पूजा और महाउपाय
दोपहर में हनुमान जी की उपासना करें. उन्हें बूंदी के लड्डू और तुलसी दल का भोग लगाएं. पहले श्रीराम स्तुति करें, या राम मंत्र का जाप करें. इसके बार 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.

स्वास्थ्य रक्षा के लिए उपाय
स्वास्थ्य रक्षा के लिए घर में हनुमान जी का वो चित्र स्थापित करें, जिसमें वो संजीवनी बूटी लिए हुए हों. हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान जी को खीर और तुलसी दल का भोग लगाएं. स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्राथर्ना करें.

यह भी पढ़ें -  6 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वालों के प्रेम संबंध होंगे मजबूत, जानें अन्य राशियों का हाल

देहरादून पहुंचा भारत-चीन सीमा पर शहीद टीकम का पार्थिव शरीर, परिवार में मचा कोहराम

विद्या-बुद्धि के लिए उपाय
घर में हनुमान जी के उस स्वरूप को स्थापित करें, जिसमें वो रामायण पढ़ रहे हों. हनुमानजी के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाएं. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. शिक्षा, विद्या-बुद्धि प्राप्ति की प्रार्थना करें.

संकट दूर करने के लिए उपाय
घर में हनुमान जी का वो चित्र स्थापित करें, जिसमें वो गदा लेकर खड़े हों. हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. संकट दूर करने की प्रार्थना करें.

धन प्राप्ति के लिए उपाय
हनुमान जी के उस स्वरूप को स्थापित करें, जिसमें उनके हृदय में सीता-राम हों. हनुमान जी के सामने घी के नौ दीपक जलाएं और उन्हें लाल फूल अर्पित करें. धन प्राप्ति और ऋण मुक्ति की प्रार्थना करें.

RCB फैंस के लिए बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाडी, विराट कोहली की RCB टीम को बड़ा झटका,