खबर शेयर करें -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। सोमवार को सबसे दूरस्थ क्षेत्र के लिए आठ पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गईं।

पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई को होगा। मतदान समापन के समय से 48 घंटे पूर्व यानी मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार ही कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पैदल दूरी के हिसाब से पोलिंग पार्टियों को तीन श्रेणी में बांटा है। पहली 10 किलोमीटर से अधिक की पैदल दूरी वाली आठ पोलिंग पार्टियां सोमवार को गंतव्य की ओर रवाना कर दी गईं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों की तीन और चमोली के ज्योतिर्मठ की पांच पोलिंग पार्टियां सोमवार को रवाना की गईं। ये पार्टियां 23 जुलाई तक पहुंचेंगी। दूसरी 5-10 किमी पैदल दूरी श्रेणी की पोलिंग पार्टियां मंगलवार को और 0-5 किलोमीटर पैदल दूरी की पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना की जाएंगी। चुनाव प्रेक्षक भी दो दिन पहले अपने मतदान क्षेत्र में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

मानसून, आपदा से बचाव के इंतजाम
मौसम की चुनौतियों को देखते हुए पोलिंग पार्टियों को मानसून, आपदा से बचाव के इंतजाम के साथ भेजा जा रहा है। आयोग के सचिव राहुल गोयल के मुताबिक, पोलिंग पार्टियों को छाता, बरसाती, जरूरी दवाएं, खाद्य पदार्थों, छड़ी, टॉर्च आदि के साथ रवाना किया जा रहा है। सभी के रास्तों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग भी लगातार निगरानी कर रहा है।