टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के नई टिहरी में फिर एक दुखद हादसा हुआ है, इस दुखद हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें दो शिक्षक भी शामिल हैं।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में सोमवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उपमंडल मजिस्ट्रेट सदर संदीप कुमार ने बताया कि ऋषिकेश से जिले के सेमंदीधार जा रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर चंबा-कोटी कॉलोनी मार्ग पर बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। एसडीएम ने बताया कि सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की इस दर्दनाक हादसे में दुखद मृत्यु हो गयी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


