रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश और पुलिस कप्तान की सक्रियता के चलते रामनगर में दो अलग-अलग सनसनीखेज मर्डर कांडों का खुलासा किया गया है।
दोनों मामलों में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला अवैध संबंधों के चलते पति द्वारा पत्नी की हत्या का है, जिस आरोपी को पुलिस ने काशीपुर से पकड़ा है।
दूसरा मामला जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग पिता की हत्या का है, जिसमें दो बेटों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से डंडा भी बरामद किया गया है।


