नेपाल में हालिया उथलपुथल के बीच जेलों से फरार हुए सात कैदियों को बनबसा बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत में घुसने से पहले ही पकड़ लिया। एसएसबी ने सभी को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन वापसी के दौरान तीन कैदी नेपाल पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले। इनमें से एक को बाद में पकड़ लिया गया, जबकि हल्द्वानी और उत्तर प्रदेश निवासी दो कैदी फिलहाल फरार हैं।
एसएसबी और पुलिस ने आशंका जताई है कि नेपाल की जेलों से फरार कैदी या संदिग्ध भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी और गश्त बढ़ा दी गई है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि बनबसा बॉर्डर और आसपास क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।